Himachal Pradesh BJP: 2024 के लोकसभा चुनाव में सिने अदाकारा कंगना रनौत को बीजेपी ने उनके गृह राज्य हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया। कंगना चुनाव भी जीत गईं लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसी बातें हुई जिससे मंडी जिले में बीजेपी को कंगना रनौत की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

कंगना रनौत की वजह से हिमाचल प्रदेश में सरकार चला रही कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजनीति करना कंगना रनौत जैसी बॉलीवुड अभिनेत्री के बस की बात नहीं है और अगर वह अपना काम नहीं कर पा रही हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी उन पर सवाल उठाया।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कंगना रनौत का बचाव किया लेकिन बीजेपी की स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने कंगना रनौत को लेकर सवाल उठाया है।

कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक, बोलीं- 50 और 60 हजार रुपये ही बच पाते हैं

बयानों पर नजर रख रहा है हाईकमान

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर पार्टी के भीतर लोग खुलकर बोलने से बचते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखी जा रही है। उन्हें चुने हुए अभी 1 साल ही हुआ है। पार्टी हाई कमान उनके कामों और बयानों पर नजर रख रहा है।’

बड़े कार्यक्रमों से रहती हैं गैर हाजिर

बीजेपी के नेता ने कहा, ‘कंगना रनौत ने पार्टी के कार्यक्रमों से काफी हद तक दूरी बनाई हुई है। वह पार्टी के बड़े कार्यक्रमों से गैर हाजिर रहती हैं। जैसे- 2 जुलाई को जब शिमला में डॉक्टर राजीव बिंदल प्रदेश अध्यक्ष बने थे तो कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के सभी बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद थे लेकिन कंगना इस कार्यक्रम में नहीं आई।’

‘वह बस कुछ फोटो खिंचवाने आईं और चली गईं’

बीजेपी नेता ने कहा कि इससे पहले भी शिमला में बीजेपी के मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन और वोटिंग होनी थी लेकिव वह नहीं आईं। मंडी जिले के एक बीजेपी नेता कहते हैं, ‘ऐसा लगता है कि कंगना रनौत अभी भी अपने दो प्रोफेशन के बीच संतुलन बनाने में संघर्ष कर रही हैं।’

हाल ही में कंगना रनौत ने X पर की गई एक पोस्ट को हटा दिया था। यह पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करने वाली थी। पोस्ट को हटाने के बाद कंगना रनौत ने कहा कि ऐसा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर उन्होंने किया। बीजेपी नेता ने कहा कि कंगना रनौत का ऐसा कहना उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दिखाता है।

‘छोटी-मोटी शिकायतें’ वाला बयान

एक स्थानीय नेता ने कहा कि कंगना रनौत ने हाल ही में पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया और इसमें कहा कि लोग उनके पास नाली या सड़क की मरम्मत जैसी छोटी-मोटी शिकायतें लेकर आते हैं। बीजेपी नेता का कहना है कि ऐसा बयान देकर कंगना रनौत ने जनता की चिंताओं को नजरअंदाज किया।

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का एक वर्ग मौजूदा हालात के लिए ऐसे नेताओं को जिम्मेदार ठहराता है जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल कंगना रनौत का बचाव करते हैं और कहते हैं कि इसके बजाय राज्य सरकार से सवाल पूछा जाना चाहिए।

राजनीति में एंट्री कर परेशान कंगना रनौत? बोलीं- मैंने स्वार्थी जीवन जिया है और…