मध्य प्रदेश में लहसुन चोरी के आरोप में एक व्यक्ति नंगा कर पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि व्यक्ति ने मंदसौर के सब्जी मंडी से लहसुन की चोरी की। लहसुन चोरी के संदेह में नंगा कर उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। पुलिस इस पूरे मामले और पिटाई के वीडियो की जांच कर रही है। इस मामले पर मंदसौर पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने एसएल बौरासी ने कहा, “यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वीडियो में जो दोषी दिख रहे हैं, उनकी पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
एएनआई के अनुसार, जब किसान सब्जी मंडी में आए तो उन्होंने पाया कि उनके बोरे में से कुछ लहसुन चोरी हो गया है। इस मामले में पता करते हुए उनलोगों ने एक व्यक्ति पर संदेह जताया। इसके बाद पुलिस को बुलाने या उसे पुलिस के हवाले करने की जगह लोगों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया और उसकी पिटाई शुरु कर दी। उसे नंगा कर दिया, लहसुन की एक बोरी उसके कंधे पर रखी और मंडी का चक्कर लगवाया।
वहां मौजूद एक किसान बदरीला ने बताया, “जब एक मालूम चला कि एक युवक ने लहसुन चुराया तो लोग उसकी तलाश करने लगे। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। उसके कपड़े उतार दिए। हमने उसके पास से चुराया हुआ लहसुन भी बरामद किया। मंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जरुरत है।” पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
