हैदराबाद में एक अदालत परिसर में एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी का गला रेत दिया। पुलिस के मुताबिक घटना हैदराबाद से सटे रजेंद्रनगर कोर्ट कैंपस में हुई। पत्‍नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दायर कर रखा था। इसी की सुनवाई के सिलसिले में वह कोर्ट आई थी।

कोर्ट कैंपस में नागेंदर बाबू ने पत्‍नी सौजन्‍या पर खुले आम चाकू से वार कर दिया। वहां खड़े लोग हैरान-परेशान होकर कत्‍ल होते देखते रहे। नागेंदर पत्‍नी का गला रेत कर तुरंत फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक सौजन्‍या ने गुजारा भत्‍ता की मांग करते हुए कोर्ट में नागेंदर के खिलाफ याचिका दी थी। नागेंदर पर विवाहेतर संबंध रखने और पत्‍नी को जीवन-यापन खर्चा नहीं देने का आरोप है।