महाराष्ट्र के बुलदाना जिले में 55 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ रेप के बाद मर्डर का मामला सामने आया है। मामले में 28 वर्षीय युवक आरोपी है जो कि उसी गांव का है जहां पीड़िता रहती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बुलदाना पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘महिला अपने चचेरे भाई के घर में अकेले रह रही थी, जबकि चचेरे भाई का घर उसके बगल में ही है। शुक्रवार रात को आरोपी नशे की हालत में जबरन महिला के कमरे में घुस गया। इस दौरान उसके हाथ में डंडा भी था। आरोपी ने डंडा इसलिए अपने साथ रखा ताकि जब महिला विरोध करे तो डंडे से डराकर उसे काबू में कर सके। महिला से रेप के बाद आरोपी ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।’

पुलिस ने आगे बताया ‘शनिवार सुबह पीड़िता की ननद उनके घर अपनी बेटी को लेने पहुंची तो लाश देखकर दंग रह गई। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का मुआयना किया और बगल में रह रहे आरोपी तक पुलिस को पहुंचाया। इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूला और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी की गांव में दो-तीन लोगों से बहस भी हुई थी। यही नहीं इसके बाद अपनी पत्नी के साथ भी उसने झगड़ा किया था।’

चार साल की बच्ची का रेप: हरियाणा के पलवल में एक चार साल की बच्ची से कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में अबतक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं बच्ची की मां ने दावा किया कि आरोपी ने चार महीने पहले भी बच्ची का रेप किया था। पुलिस ने दावा किया कि उनकी जांच में सामने आया है कि पिछला मामला ‘फर्जी’ था। पलवल पुलिस ने कहा कि ‘ताजा मामले में एक और एफआईआर दर्ज कर ली गई है जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा ‘4 दिसंबर की रात 11 बजे मेरी बेटी घर पर अकेली थी। गांव के चार आदमी उसे जबरन खेतों में ले गए और वहां पर उसका रेप किया। मां ने कहा कि जब वह घर वापस आई तो उसने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया।’

गौरतलब है कि देश में बढ़ते रेप के मामलों ने राज्य और केंद्र सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैदराबाद महिला डॉक्टर और उन्नाव गैंगरेप रेप के मामलों ने देश को झकझोर रख दिया है। उन्नाव रेप पीड़िता ने शुक्रवार रात दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद दिल्ली सहित अन्य राज्यों में लोग आरोपियों के सजा दिलवान के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद में पुलिस ने एनकाउंटर में चारों आरोपियों को मारा गिराया।