यह युवक प्याज खरीदने के लिए लंबी कतार में लगा हुआ था। करीब 2 घंटे तक कतार में खड़े रहने के बाद अचानक युवक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। यह घटना आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की उम्र 60 साल है और उनका नाम साम्भाय रेड्डी बताया जा रहा है। साम्भाय रेड्डी उन सैकड़ों लोगों की तरह लाइन में खड़े थे जो सोमवार (09-12-2019) को स्थानीय रायथू बाजार में प्याज खरीदने के लिए आए थे।

आपको बता दें कि यहां पर स्टेट मार्केटिंग डिपार्टमेंट ने लोगों को किसानों से सीधे प्याज खरीदने की सुविधा दी है। यहीं वजह है कि यहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी। यह बाजार बीते रविवार को बंद था लिहाजा सोमवार को खुलते ही यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जहां प्याज की कीमत अलग-अलग राज्यों में 180 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है वहीं इस मार्केट पर सरकार की तरफ से सब्सिडी रेट पर प्याज दी जा रही है। खास काउंटर बना कर लोगों को यहां लोगों के बीच 25 रुपए किलो प्याज की बिक्री की जा रही है।

प्याज खरीदने के लिए लगी लाइन में रेड्डी काउंटर तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और तब ही वो अचानक जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें गुडीवाडा इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दे दिया। इधर इस पूरे मामले में पुलिस ने साम्भाय रेड्डी की मौत को नेचुरल डेथ माना है। साम्भाय रेड्डी की मौत को प्राकृतिक मौत मानते हुए पुलिस ने कोई भी केस दर्ज करने से इनकार कर दिया है।

विशाखपट्टनम, कुरनूल, तिरुपति और राज्य के अलग-अलग जिलों से भी सब्सिडरी काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। विशाखपट्टनम के सितामाधरा कृषि मार्केट में सुबह 5 बजे से कतार में खड़ी एक महिला ने नाराज होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल लंबी कतार में खड़ी महिला को जब पुलिस वालों ने बताया कि काउंटर से प्याज खत्म हो चुका है तो उन्होंने गुस्से में आकर सड़क जाम कर दिया। आपको बता दें कि प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ आंध्र प्रदेश विधानसभा में भी विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।