देश की राजधानी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ इंडिया’ पर टीवी डिबेट हो रही थी। इस दौरान पैनलिस्ट एक दूसरे से बहस कर रहे थे। तभी भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि शाहीन बाग में रोहिंग्या मुसलमान बैठे हैं इसपर मौलाना साजिद रशीदी ने उन्हें टोक दिया और अपनी बात कहने लगे। तभी एंकर आमिश देवगन ने मौलाना की इस हरकत का दर्शकों से विरोध करने को कहा। विरोध कर रहे दर्शकों में से एक शख्स मौलाना पर नाराज़ हो गया और उनपर चिल्लाने लगा।

दरअसल डिबेट के दौरान गौरव भाटिया ने कहा “शाहीन बाग में रोहिंग्या घुसपैठिए भी हैं वहां पर करीब 3000 परिवार वहीं पर रहते हैं।” इसपर मौलाना ने टोकते हुए कहा “वह वह वह आपकी सीबीआई, आप की इंटेलिजेंस, आप की पुलिस, आपके गृह मंत्री और वहां रोहिंग्या बैठे हैं।” इसपर बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे में डिबेट नहीं करूंगा आप इनको चुप होने बोलिए। ये हाईजैक करना चाहते हैं पूरी डिबेट को।

इसपर आमिश देवगन ने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है बात रखने का। इसके बाद भी मौलाना बोलते रहे तो इसपर आमिश ने दर्शकों से मौलाना की इस हरकत का विरोध करने को कहा। तभी ऑडियंस में से एक व्यक्ति ने उठकर मौलाना पर चिल्लाना शुरू कर दिया। दर्शक ने कहा “ताहिर हुसैन के यहां से बम आए हैं मारेगा क्या सब को। तुम्हें पाकिस्तान दे दिया फिर भी हमारी जान लेना चाहते हो। क्या चाहते हो तुम?”

इसपर मौलाना ने कहा कि पुलिस कहा थी पूछो इनसे। गृह मंत्री में थोड़ी हूँ। गौरव भाटिया से पूछो कहा थी पुलिस। सवाल पूछिये इन से। इसपर उस व्यक्ति ने कहा “सवाल किस से करू, बम आपने फेंका सवाल किस से करू।” बता दें  हिंसा में अबतक 45 लोग मारे जा चुके हैं वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।