पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (17 सितंबर) को कोलकाता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि उस वक्त ममता पीएम मोदी से मिलने नई दिल्ली आ रही थीं। उन्होंने एयरपोर्ट पर जैसे ही जसोदाबेन को देखा, अपनी फ्लाइट छोड़ दी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत की। वहीं, ममता ने जसोदाबेन को तोहफे में एक साड़ी भी दी।
जानकारी के मुताबिक, जसोदाबेन पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद में 2 दिवसीय दौरे के बाद शहर से जा रही थीं। सीएम ममता बनर्जी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि यह अचानक हुई मुलाकात थी और दोनों ने एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा। सीएम ने उन्हें एक साड़ी तोहफे में दी।
बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात का कार्यक्रम तय किया था। इस दौरान दोनों के बीच राज्य को फंड समेत कई मुद्दों पर बातचीत होनी थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से अब तक ममता बनर्जी कई बार पीएम मोदी का विरोध जता चुकी हैं। एक बार तो उन्होंने मोदी को अपना पीएम मानने से भी इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने ट्विटर पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। ममता बनर्जी का यह ट्वीट बांग्ला व इंग्लिश में था। उन्होंने लिखा, ‘‘बर्थडे ग्रीटिंग्स टू प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी।’’ इसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें धन्यवाद कहा। पीएम ने जवाब में लिखा, ‘‘थैंक यू सो मच ममता दीदी।’’
जानकारी के मुताबिक, जसोदाबेन ने सोमवार (16 सितंबर) को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में स्थित कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। गौरतलब है कि आसनसोल धनबाद से करीब 68 किलोमीटर दूर स्थित है।