BJD MP Resigns: ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सदस्य ममता मोहंता ने बुधवार को पार्टी के साथ-साथ राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया है। ममता ने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को भेजा। धनखड़ ने कहा कि ममता मोहंता का इस्तीफा मुझे आज मिल गया है। मैं इसे संवैधानिक रूप से सही मानता हूं। मैंने ओडिशा राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सदस्य ममता मोहंता का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

ममता मोहंता ने पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक के नाम अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि मैं बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। मैं मयूरभंज के लोगों की सेवा करने और राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा के मुद्दे को उठाने का अवसर देने के लिए आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। ममता मोहंता ने कहा कि बीजेडी को आज मेरी सेवाओं की जरूरत महसूस नहीं होती।

बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

ममता मोहंता ने कहा कि मैं लोगों की नेता हूं और उनकी सेवा मेरा मुख्य कर्तव्य है, इसलिए मुझे बीजेडी में रहने की जरूरत महसूस नहीं हुई। ममता मोहंता ने कहा कि इसलिए मैंने बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता और राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुझे जिला परिषद सदस्य और राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनकर अपने जिले मयूरभंज और राज्य की सेवा करने का अवसर दिया। उनके इस्तीफे से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं।

क्या राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी बीजद में है नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन का दखल?

विधानसभा इलेक्शन में बीजेडी को मिली करारी शिकस्त

अभी हाल ही में हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की बीजू जनता दल को करारी शिकस्त मिली है। इस चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने इस राज्य में सरकार बनाई। बीजेपी ने 78 सीटों के साथ साधारण बहुमत हासिल किया और बीजू जनता दल (BJD) और उसके नेता नवीन पटनायक के 24 साल के शासन को खत्म करके इतिहास रच दिया। क्योंझर से विधायक मोहन चरण माझी राज्य के सीएम और कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा डिप्टी सीएम हैं। वहीं नवीन पटनायक नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं।