Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लंदन के दौरे पर हैं और वहां ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में हुई स्पीच के दौरान बीच में रोक दिया गया। इसको लेकर काफी बवाल मचा। वहीं जब उनसे भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस बात से सहमत ही नहीं है। ममता के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है और केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने ममता बनर्जी की तुलना नेता विपक्ष राहुल गांधी से कर दी।
दरअसल, ममता बनर्जी से इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार ने से पूछा कि भारतीय अर्थव्यवस्था, यूके को ओवरटेक कर चुकी है। भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जल्द ही वह तीसरे नंबर पर होगा। प्रिडिक्शन है कि 2060 में दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होगा। इस पर ममता बनर्जी ने कहा, “मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।” उनके इस बयान पर बवाल मच गया है।
बीजेपी ने बोला ममता बनर्जी पर हमला
ममता बनर्जी के इंटरव्यू का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट किया और ममता बनर्जी पर सवाल उठाए। वहीं न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, तो भारत को गाली देते हैं। राहुल गांधी का देश के खिलाफ बोलने का इतिहास रहा है और अब ममता बनर्जी भी राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चल रही हैं।
देश की प्रगति से नफरत करते हैं इंडिया गठबंधन के नेता
प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन के नेता देश की प्रगति से नफरत करते हैं और सांप्रदायिक राजनीति में केवल वोट बैंक पर विश्वास करते हैं। यही कारण है कि उन्हें देश के लोगों द्वारा लगातार नकारा जाता रहा है और उन्हें नकारा जाएगा, चाहे बंगाल हो या आने वाले 2029 में। भारत प्रगति चाहता है और प्रगति का मतलब है पीएम मोदी के नेतृत्व।
प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर ही बोला हमला
वहीं ममता के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ जो कुछ भी हुआ, उस पर उनकी पार्टी बोलेगी और अपनी प्रतिक्रिया देगी, लेकिन यह बीजेपी द्वारा शुरू की गई बहुत खराब परंपरा है। अगर BJP नेता विदेश जाते हैं, बीजेपी लोगों को इकट्ठा करते हैं और समर्थन में आवाज उठाते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। इसलिए, जो भी भाषण या व्याख्यान देने के लिए विदेश जाता है, उस समय नेताओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाना चाहिए।
बता दें कि इसी कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ममता बनर्जी के भाषण के दौरान उनका विरोध किया था। लोगों आरजी कर मेडिकल कॉलेज कांड की निंदा की थी, जिस पर ममता बनर्जी की उन लोगों से बहस भी हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।