पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है। वह मंगलवार (27 जून 2023) को जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली संबोधित करने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट जा रही थीं। इसी दौरान दोपहर में मौसम खराब होने की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयर बेस (Sevoke Air Base) पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
अब खबर है कि ममता बनर्जी कोलकाता पहुंचने के बाद SSKM Hospital गयीं। अस्पताल पहुंचने पर वहां का स्टॉफ उनकी मदद करता नजर आया।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली संबोधित करने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट जा रही थीं। उनका हेलीकॉप्टर जिस समय बैकंठपुर फॉरेस्ट एरिया के ऊपर से गुजर रहा था, तभी मौसम खराब हो गया, इस वजह से उनके हलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि वहां बहुत ज्यादा बारिश हो रही थी। इस वजह से पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यह तय किया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बागडोगरा एयरपोर्ट तक का आगे का सफर सड़क मार्ग के जरिए पूरा करेंगी और फिर वहां से वापस कोलकाता का विमान लेंगी।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee being brought out of SSKM Hospital in Kolkata where she arrived following the emergency landing of her helicopter.
Tests revealed ligament injury in her left knee joint with marks of ligament injury in her left hip joint. The hospital… pic.twitter.com/biAYtyT0fv
— ANI (@ANI) June 27, 2023
TMC नेता बोले- दीदी पूरी तरह से सेफ
TMC के नेता राजीब बनर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से सेफ हैं। उन्होंने कहा कि कम विजिबिलिटी की वजह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई। वह जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के सिलसिले में राज्य के उत्तरी इलाके में चुनावी रैलियां संबोधित करने गयी थीं। उत्तरी बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है।