बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन मिलाया। दरअसल, आज एक मतदान केंद्र पर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दो गुटों के बीच गहमागहमी के चलते सीएम एक घंटे से अधिक समय तक मतदान केंद्र में फंसी रहीं। फोन पर, उन्होंने राज्यपाल को बताया कि चुनाव आयोग कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहा है।

ममता ने कहा, “किसी भी समय कुछ भी हो सकता है … कानून-व्यवस्था पूरी तरह से तहस नहस हो गई है।” सीएम ने कहा कि उनकी जान को भी खतरा है। ममता ने राज्यपाल से कहा, ‘स्थानीय लोगों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। सुबह से मैं ये देख रही हूं। इसलिए अब आप से कह रही हूं, कृपया देखें….।’ बाद में सीएम को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने मतदान केंद्र से सुरक्षित निकाला। अब चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि नंदीग्राम बंगाल चुनाव का केंद्रबिंदु बन चुका है। यहाँ मुख्यमंत्री अपने धुरविरोधी सुवेंदु अधिकारी का सामना कर रही हैं। इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान किया जा रहा है। बनर्जी, नंदीग्राम में अपने घर से मतदान की निगरानी कर रही थीं। दोपहर 1 बजे उन्हें तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी द्वारा बूथ कैप्चरिंग और धांधली करने की जानकारी दी।

बोयल मुख्यमंत्री का पहला पड़ाव था। मुख्यमंत्री के पहुँचते ही अराजकता फैल गई और उन्होंने शिकायत की कि उनकी पार्टी के पोलिंग एजेंट को बूथ के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस बीच ममता को देख ग्रामीणों ने अचानक जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए।


दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए और तृणमूल नेताओं ने बूथ संख्या 7 में फिर से मतदान कराने की मांग की। सीएम ने कहा कि दूसरे राज्य से आकर गुंडे यहां हंगामा मचा रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि “मैंने सुबह से ही 63 शिकायतें दर्ज की हैं, चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है”।

इससे पहले टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखा था कि एनडीए शासित राज्यों से बंगाल में सुरक्षा बलों को तैनात न किया जाए। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए ये जरूरी है। पार्टी का कहना था कि इन राज्यों के सुरक्षा कर्मी, पक्षपात करेंगे। तृणमूल कांग्रेस द्वारा गड़बड़ी के कई आरोपों के बीच नंदीग्राम में मतदान जारी है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को पहले ही पत्र लिखकर भाजपा के लोगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ बूथ नंबर 6, 7, 49, 27, 162, 21, 26, 13, 262, 256, 163, 20 में प्रवेश कर गई है। भाजपा कार्यकर्ता ईवीएम पर नियंत्रण करने और बूथ में धांधली करने का प्रयास कर रहे हैं।”