Mallikarjun Kharge News: उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा देश में नया सियासी मुद्दा बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अब इस इस्तीफे पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ को यह बताना होगा कि उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस्तीफे की असल वजह उनके और पीएम मोदी के बीच ही सीमित है। उन्होंने कहा कि सदन में खड़गे उनकी बात नहीं सुनते थे।

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें इस्तीफे के वास्तविक कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वैसे भी यह उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच का मामला है, फिर हम कैसे बताएं। खड़गे ने कहा कि वे (धनखड़) तो हमेशा सरकार के पक्ष में बात करते थे, हमारी कहां सुनते थे। खड़गे ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि आखिर क्या हुआ, क्योंकि उन्होंने हमें किसानों, गरीबों और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर कभी चर्चा करने ही नहीं दिया।

आज की बड़ी खबरें

धनखड़ को बतानी ही होगी इस्तीफे की वजह

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब हमने गरीबों, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार और हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे उठाए, तो उन्होंने हमें नोटिस देने के बावजूद कभी अनुमति नहीं दी, क्या हुआ और उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, ये उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच का मामला है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि धनखड़ को इस्तीफे की वजह के बारे में बताना ही पड़ेगा।

अजित पवार और एकनाथ शिंदे को टेंशन देने का प्लान? समझिए क्यों निकाय चुनाव में अकेले उतरना चाहती है BJP

21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी इस्तीफे की वजह से देश की सियासत में सवाल उठने लगे हैं कि बीजेपी नए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर किसका नाम तय करेगी।

ध्यान देने वाली बात यह है कि कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी से मांग की है कि उन्हें धनखड़ को इस्तीफा वापस लेने के लिए उन्हें मना लेना चाहिए। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। दूसरी ओर चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

अब ‘अटल’ नहीं मदर टेरेसा के नाम से जानी जाएगी यह स्कीम, झारखंड सरकार के इस कदम से राजनीतिक तूफान

‘तब अलग BJP थी…’, कांग्रेस ने PM मोदी की आलोचना की, वाजपेयी को क्यों याद किया?