कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। खड़गे ने जोर देकर बोल दिया है कि बीजेपी नेता जो कुंभ में डुबकी लगा रहे हैं, इससे कोई गरीबी दूर नहीं होने वाली है। उनका यह बयान चर्चा का विषय बन चुका है और इस पर विवाद भी हो रहा है। अब बड़ी बात यह है कि अभी तक किसी बड़े कांग्रेस नेता ने प्रयागराज जाकर संगम स्नान नहीं किया है, बीजेपी इसे लेकर वार भी कर रही है।

खड़गे का पूरा बयान क्या है?

लेकिन इस बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी नेताओं में गंगा स्नान की होड़ लगी है, लेकिन इससे कोई गरीबी दूर नहीं होने वाली है। कांग्रेस कभी भी धर्म के नाम पर शोषण को बर्दाश्त नहीं करने वाली है। अब खड़गे इस बयान पर विवाद तेज हो गया है, माना जा रहा है कि बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है। अब जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस समय प्रयागराज जा आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी

सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरे संतों के साथ संगम स्नान किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इससे पहले सीएम योगी ने ही अपने पूरे कैबिनेट के साथ भी स्नान किया। तब भी काफी चर्चा देखने को मिल गई, लेकिन इसी चर्चा को खड़गे ने राजनीति से जोड़ने का काम कर दिया है। उनका साफ मानना है कि गंगा में स्नान करने से गरीबी दूर नहीं हो जाएगी।

वैसे यहां तो पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे हैं। पांच फरवरी को वे प्रयागराज पहुंचेंगे, माना जा रहा है कि तब भी सीएम योगी उनके साथ स्नान करेंगे। अगर महाकुंभ से जुड़ी हर खबर पढ़नी है तो यहां क्लिक करें