लोकसभा चुनाव में अब कम ही समय रह गया है। चुनाव से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन महीने तक खुद को पार्टी के लिए समर्पित कर दें।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का फॉर्मूला बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतभेदों में न उलझें, एक-दूसरे की आलोचना करने से बचें और मीडिया में पार्टी के अंदरूनी मुद्दे न उठाएं। उन्होंने कहा कि दिन-रात काम कर हम लोकसभा चुनाव के बाद एक वैकल्पिक सरकार प्रदान करने में सफल होंगे।
‘नाम के लिए रह गया है NDA’
इस दौरान इंडिया गठबंधन में अपने साथी दलों की ताकत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में ऐसी पार्टियां हैं, जिनके पास मजबूत कार्यकर्ता आधार और विचारधारा है जबकि NDA सिर्फ नाम के लिए रह गया है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 वर्षों की अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए भावनात्मक मुद्दों को उठा रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि राहुल गांधी की ‘भारत न्याय यात्रा’ बेरोजगारी, किसानों की खराब स्थिति, जातिगत जनगणना पर जागरूकता पैदा करेगी।