कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हार्ट की सर्जरी के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को कहा है कि उनका जल्द ही काम पर लौटने का इरादा है। 83 वर्षीय खड़गे को मंगलवार बेंगलुरु के एम एस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार को उन्हें पेसमेकर लगाया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा इरादा जल्द ही अपना काम शुरू करने का है।’ चिकित्सकों ने खरगे को सर्जरी के बाद आराम करने की सलाह दी है।

दरअसल मंगलवार (30 सितंबर) को खड़गे हार्ट सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। जिसको लेकर उनके बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने जानकारी दी कि उनकी हालत स्थिर और ठीक है। प्रियांक ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष को डॉक्टर ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी। जिसके बाद तय समय पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वो पूरी तरह से ठीक हैं।

पीएम ने ली था खड़गे के स्वास्थ्य की जानकारी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़गे की स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनसे फोन पर बात की थी। जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक्स के माध्यम से दी। खड़गे ने इसको लेकर पीएम का धन्यवाद किया है।