Congress Condemned Bulldozer Action: बीजेपी शासित राज्यों में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) हाल के कुछ वर्षों में काफी चर्चित रहा है लेकिन अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के इस रवैये पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। मध्य प्रदेश में हिंसा के बाद आरोपी शहजाद अली के घर पर पुलिस द्वारा की गई बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अमानवीय बताया है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी बुलडोजर एक्शन को अन्याय पूर्ण करार दिया था।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी का घर गिर रहा और उसके परिवार को बेघर करना अमानवी और अन्याय पूर्ण है राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है जो की बेहद परेशान करने वाला है कानून के शासन वाले समाज में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं हैं।
‘लोगों के पास हुनर, फिर भी नहीं सिस्टम का हिस्सा’, राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की दोहराई मांग
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी की राज्य सरकारों द्वारा संविधान की अवहेलना करने तथा नागरिकों में भय पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाने की रणनीति का इस्तेमाल करने की कड़ी निंदा करती है।
गौरतलब है कि यह बयान मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा स्थानीय नेता शहजाद अली के आलीशान घर को ध्वस्त करने और गिरफ्तारियों की झड़ी लगाने के एक दिन बाद आया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 21 अगस्त को हुई एक हिंसक झड़प के बाद की गई। इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। कांग्रेस और बीजेपी की स्थानीय इकाइयों ने शुक्रवार को कहा था कि अली दूसरी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने याद दिलाया राजधर्म
बता दें कि खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बुलडोजर एक्शन की आलोचना की और कहा कि यह अस्वीकार्य है, इसे रोका ही जाना चाहिए। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर किसी पर कोई अपराध का आरोप है तो केवल अदालत ही उसके अपराध और सजा का फैसला कर सकती है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन करने वाले सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है। जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का। बुलडोजर न्याय पूरी तरह से ठीक है, इसे बंद किया जाना चाहिए।