संसद की सुरक्षा में चूक की घटना विपक्ष सरकार पर हमलावर है। संसद के दोनों ही सदनों में इस मसले पर सोमवार को हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से लोकसभा से विपक्ष के 33 सांसद और राज्यसभा से 45 सांसद निलंबित कर दिए गए। सोमवार को हुए निलंबन के बाद ससंद से निलंबित किए गए सांसदों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। इस मसले को लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एकबार फिर बीजेपी पर हमला बोला है।
लोकसभा से सांसदों को निलंबित किए जाने के बाद X पर एक पोस्ट के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पहले घुसपैठिए ने संसद पर हमला किया। फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है।”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि हमारी दो सिंपल और वास्तविक डिमांड हैं- पहली, गृह मंत्री संसद के दोनों सदनों में आकर इस मसले पर बयान दें। दूसरी, इस मसले पर डिटेल में चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “पीएम एक अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं। होम मिनिस्टर टीवी चैनल्स को इंटरव्यू दे सकते हैं। लेकिन, उनकी संसद के प्रति शून्य अकाउंटेबिलिटी बची है – जो भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है!” खड़गे यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष रहित संसद के साथ मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।