PM Modi Donald Trump Friendship News: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर टकराव जारी है। इसको लेकर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बड़ा बयान सामने आया है। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोस्त हो सकते हैं लेकिन पीएम मोदी देश के दुश्मन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी दोस्त देश को नुकसान पहुंचा रही है।

दरअसल, कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोस्त हो सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैक्स लगाकर हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पहले आता है, दोस्ती बाद में।

शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही कांग्रेस? उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले खड़गे ने रखी डिनर पार्टी, जानें इंडिया ब्लॉक का गणित

खड़गे ने लगाया बीजेपी सरकार पर आरोप

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि भारत को अपनी पुरानी तटस्थ और गैर-संरेखित विदेश नीति पर कायम रहना चाहिए। इसके साथ ही जीएसटी दरों में संशोधन पर उन्होंने कहा कि गरीबों के हित में उठाया गया कदम स्वागत योग्य है, लेकिन बीजेपी सरकार ने लोगों को वर्षों तक परेशान किया।

‘तुम्हारे मुंह में तेजाब डाल दूंगा…’, TMC नेता ने दी BJP विधायक को धमकी, VIDEO वायरल

चीन के साथ सीमा विवाद का उठाया मुद्दा

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन सीमा विवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अब मोदी खुद चीन में प्रवेश कर चुके हैं। खड़गे ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर एकजुट है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे मोदी को मनमानी करने देंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि ट्रंप से दोस्ती करके भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

बता दें कि टैरिफ विवाद को लेकर जारी तनातनी के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती है। भारत और अमेरिका के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करके ट्रंप के बयान का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें: BJP को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद क्यों है?