पीएम नरेंद्र मोदी पर टीका-टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को मालदीव सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। असल में पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर मालदीव सरकार के ही कुछ मंत्रियों द्वारा विवादित टिप्पणी की गई थीं, उनकी तरफ से भारत की संस्कृति पर भी सवाल उठा दिए गए थे। अब पहले तो मालदीव सरकार ने खुद को उन बयानों से दूर किया था और अब अपने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड करने का काम भी कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि मालदीव सरकार के आधिकारिक बयान में कहा था कि मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था। इसके बाद पड़ोसी देश मालदीव में हंगामा मच गया और वहां की एक मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। मालदीव की युवा अधिकारिता, सूचना और कला उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी की तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘विदूषक’ और ‘इजरायल की कठपुतली’ बता दिया था।

वैसे इस समय बॉलीवुड भी पूरी तरह पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतर आया है। उनकी तरफ से #boycottmaldives ट्रेंड करवा दिया गया है। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर मालदीव को निशाने पर लिया है और सभी से भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहा है।