अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक टी.राजा सिंह ने कहा है कि वह प्राइवेट आर्मी बना रहे हैं, जो कि सभी राष्ट्र विरोधी लोगों को देश से बाहर खदेड़ने का काम करेगी। यह ऐलान उन्होंने बुधवार को किया। कहा, “मैं युवा राष्ट्रवादियों की प्राइवेट आर्मी तैयार कर रहा हूं, जो कि देश के भीतर की उन विरोधी ताकतों से लोहा लेगी जो देश हित में बाधा बन रही हैं।”
हैदराबाद में गोशमहल सीट से विधायक ने दो अलग-अलग वीडियो मैसेज (एक तेलुगू और दूसरा हिंदी में) में खुल्लम-खुला ऐलान किया कि उनकी यह “आर्मी” देश-विरोधी तत्वों के खिलाफ न सिर्फ अभियान चलाएगी, बल्कि ऐसे लोगों को देश से बाहर निकालेगी। साथ ही जरूरत पड़ी, यह आर्मी ऐसे लोगों को जहन्नुम भी पहुंचाएगी।
तेलंगाना विधान सभा के मॉनसून सत्र से सिंह फिलहाल दूर ही हैं। उन्होंने इस बारे में बताया, “मैं बेंगलुरू में 10 दिवसीय कैंप चला रहा था, जहां पर इसी आर्मी के लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही थी, ताकि वे हिंदू राष्ट्र और धर्म की सुरक्षा कर सकें।”
बकौल राजा सिंह, “हम हिंदू राष्ट्र के निर्माण को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, जिसके लिए हमें एक सेना की जरूरत होगी। छह महीने पहले हमने एक कैंप लगाने की योजना बनाई थी। हमारा मकसद उसके जरिए इसी आर्मी को बनाना था और इसमें युवा हिंदूवादी देशभक्तों से जोड़ना था। फिलहाल इस मसले पर कैंप में बड़े स्तर पर चर्चा जारी है।”
बीजेपी विधायक ने यह भी खुलासा किया कि कैंप में हिस्सा लेने वालों ने यह शपथ ली है कि वे भारतीय सेना की ही तर्ज पर सैनिक बनेंगे। बकौल टी.राजा, “जहां भारतीय सेना बाहरी दुश्मनों से लड़ने के लिए है, वहीं आतंरिक दुश्मनों से लड़ने के लिए भी एक आर्मी की जरूरत है। हम ऐसी ही एक आर्मी को बना रहे हैं।”