शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने नासिक में एक पार्टी कार्यक्रम में कहा कि मुंबई को लूटा जा रहा है और सब कुछ गुजरात ले जाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वे मरते दम तक हिंदुत्व नहीं छोड़ेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैंने बीजेपी से रास्ता अलग किया है, मरते दम तक हिंदुत्व को नहीं छोड़ूंगा।”
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने सरकार से यह भी मांग की है कि राज्यपाल का निवास कहीं और ट्रांसफर किया जाए और मुंबई स्थित राजभवन को शिवाजी महाराज के स्मारक में तब्दील किया जाए।
‘शिवसेना के बिना राम मंदिर नहीं बना पाती बीजेपी’
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा का त्याग नहीं किया है, लेकिन BJP के हिंदुत्व का ‘सड़ा हुआ’ रूप उन्हें मंजूर नहीं है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अविभाजित शिवसेना के बिना केंद्र और राज्य की मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी उस स्थिति में नहीं पहुंच पाती कि अयोध्या में राम मंदिर बन सके।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने झूठी कहानी फैलाई कि शिवसेना ने हिंदुत्व को त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने उनकी पार्टी का समर्थन सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने सभी के साथ समान व्यवहार किया। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी द्वारा हिंदुत्व के स्वरूप में की जा रही छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करूंगा।”
क्या होता है वक्फ का मतलब? पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में बोर्ड की जमीन
BJP के ‘गब्बर’ के खिलाफ केस दर्ज, मस्जिद के सामने पत्थरबाजी और भड़काऊ नारे लगाने से जुड़ा है मामला