दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल न्यूज़ क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्पेशल सेल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में न्यूज़क्लिक से जुड़े लोगों के घर पहुंची है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की ओर से इस छापेमारी को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक पत्रकार उर्मिलेश, अनिंद्यो और अभिसार शर्मा के घर पर भी छापेमारी की गई है। पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची है, मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया गया है।”
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने संजय राजौरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रबीर पुरकायस्थ, अभिसार शर्मा, औनिंद्यो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी के घरों पर छापेमारी की है। फोन और लैपटॉप पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं, उनमें से कुछ को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई UAPA के तहत दर्ज हुए मामले को लेकर की जा रही है।
क्या है छापेमारी की वजह?
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा न्यूज़ क्लिक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक ताजा मामला दर्ज किया गया है। चीन से धन प्राप्त करने के आरोपों के बीच यह संगठन दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में है। पुलिस न्यूज़ क्लिक उसके संस्थापकों/संपादकों से जुड़े आवासों और इमारतों पर भी छापेमारी कर रही है।
क्या है न्यूज़ क्लिक और क्यों आया चर्चा में?
लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर चीन से मदद लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्यूज़ क्लिक मीडिया संस्थान का ज़िक्र किया था और कहा था कि यह संस्थान चीन से फंडिंग हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि NYT रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूज़क्लिक को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ हासिल हुए हैं और यह पैसा कुछ पत्रकारों में बांट दिया गया है।
न्यूज़ क्लिक एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। ED के छापों के चलते पहले भी यह पोर्टल चर्चा में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो साल पहले ED ने बताया था कि न्यूजक्लिक को विदेशों से लगभग 38 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल हुई है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स में चीनी प्रोपेगेंडा से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘चीन, कांग्रेस और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं