कैश फॉर क्वेरी मामले में आज एथिक्स कमेटी टीएमसी महुआ मोइत्रा पर बड़ा फैसला ले सकती है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद के खिलाफ एथिक्स कमेटी की गुरुवार की बैठक के बाद फैसला आएगा। आचरण समिति लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने के लिए कह सकती है।

कमेटी बैठक के बाद वह अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपेगी। इसके बाद महुआ के सस्पेंशन, निष्कासन या सांसदी समाप्त होने का फैसला हो सकता है। इससे पहले बुधवार को पार्लियामेंट्री कमेटी ने मोइत्रा की सांसदी खत्म करने की सिफारिश की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 500 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट में कमेटी ने महुआ मोइत्रा के कार्यों को बेहद आपत्तिजनक, अनैतिक और आपराधिक बताया। कमेटी ने TMC सांसद के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

आरोपों की हो सकती है CBI

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच अब CBI कर सकती है। निशिकांत दुबे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा,” लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI जांच का आदेश दिया है।” हालांकि लोकपाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

महुआ मोइत्रा का ओम बिरला को पत्र

वहीं, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि एक निजी समाचार चैनल ने उनसे जुड़े मामले पर संसदीय समिति की गोपनीय ड्राफ्ट रिपोर्ट हासिल की है जो विशेषाधिकार का उल्लंघन है। मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर इस पत्र की एक कॉपी शेयर करते हुए पोस्ट किया कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष को लिखे मेरे पिछले पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन फिर भी मैं इसे रिकॉर्ड पर रख रही हूं।

महुआ ने कहा, ‘‘लोकसभा की सभी प्रक्रिया और नियम पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। आपकी निष्क्रियता और मेरी पिछली शिकायतों पर प्रतिक्रिया की कमी भी दुर्भाग्यपूर्ण है।” मोइत्रा ने कहा कि रिकॉर्ड के तौर पर मैं इस गंभीर उल्लंघन को आपके तत्काल ध्यान में लाना चाहती हूं। पता चला है कि मोइत्रा के खिलाफ लगे रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने संबंधी आरोपों की जांच कर रही लोकसभा की आचार समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अनैतिक आचरण का असर पड़ने के आधार पर अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में उन्हें संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की है।

भाजपासांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति अपनी मसौदा रिपोर्ट को स्वीकारने के लिए बृहस्पतिवार शाम बैठक कर रही है। बैठक में विपक्षी सदस्यों द्वारा रिपोर्ट की सिफारिशों का पुरजोर विरोध किए जाने की संभावना है।