नए साल शुरू होने के साथ ही लोगों के लिए कार और गाड़ी खरीदना भी महंगा हो गया है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भी अपने गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है। दरअसल महिंद्रा ने अपने पैसंजर और कमर्शियल वाहन पर करीब 1.9% दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कीमत बढ़ने की वजह से अब ग्राहकों को गाड़ियाँ करीब 40000 तक महंगी मिल सकती है। 

बढ़ी हुई कीमतों को लेकर महिंद्रा के सीईओ विजय नाकरा ने कहा है कि पिछले कई समय से लागत मूल्य के बढ़ने की वजह से गाड़ियों की कीमत में वृद्धि होनी जरूरी हो गयी थी। हमने इसको लेकर काफी प्रयास भी किये कि कीमतों को ना बढाया जाए। इसी वजह से हमने बढ़ोतरी को लंबे समय तक टाले रखा लेकिन अब यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम 8 जनवरी 2021 से सभी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा रहे हैं।

कीमतों में वृद्धि होने की वजह से पहले से बुक की गयी महिंद्रा थार भी बढे हुए दाम पर मिलेगी। पिछले ही साल लांच हुई इस ऑफ रोड गाड़ी को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा था। जिसकी वजह से कई लोगों को यह गाडी तीन तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद मिल रही थी। अब कीमत बढ़ जाने की वजह से थार के ग्राहकों को और नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

आपको बता दूँ कि गाड़ी में कीमत बढ़ाने का फैसला महिंद्रा ने दिसंबर में ही ले लिया था और इसकी सूचना भी दे दी थी। इसके साथ ही दिसंबर महीने में ही महिंद्रा ने अपनी कुछ गाड़ियों पर हल्की छुट भी दी थी। 

हालाँकि देश की एक और बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी कच्चे माल की कीमत बढ़ जाने की वजह से गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। मारुति ने अपने बयान में कहा था कि कच्चे माल के दाम लगातार बढ़ने की वजह से जनवरी 2021 से ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमत पर गाड़ी खरीदना पड़ सकता है।

ग़ौरतलब है कि कोरोना संकट और लाॅकडाउन की वजह से ऑटो कंपनियों की हालत पिछले साल काफी खराब रही थी और बिक्री भी काफी घट गयी थी। हालांकि त्योहार के मौसम में गाड़ियों की बिक्री हल्की बढ़ी थी।