Mahim (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट पर शिवसेना यूबीटी के महेश बालीराम सावंत ने जीत दर्ज की है। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट के सदा सरवनकर को चुनाव हराया। महेश सावंत को यहां 50,213 वोट हासिल हुए। उन्होंने 1316 वोटों से सदा सरवनकर को हराया। सदा सरवनकर को चुनाव में सिर्फ 48897 वोट प्राप्त हुए। माहिम सीट अमित ठाकरे के चुनाव लड़ने की वजह से सुर्खियों में थी। वह राज ठाकरे के बेटे हैं। अमित ठाकरे को 33062 वोट मिले, वह तीसरे नंबर पर रहे।

Maharashtra Assembly Election ResultJharkhand Chunav Result

पिछली बार क्या रहा था परिणाम?

माहिम विधानसभा पर 2019 में शिवसेना (अविभाजित) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच मुकाबला हुआ था। शिवसेना के प्रत्याशी सदा सरवनकर ने 61337 वोट हासिल करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संदीप सुधाकर देशपांडे को हरा दिया था। देशपांडे को 42690 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव : 2019
उम्मीदवार पार्टीवोट
1सदा सरवनकर

शिवसेना
61337
2संदीप सुधाकर देशपांडे
मनसे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
42690
3प्रवीण नाइक
कांग्रेस15246

इस बार कौन है प्रत्याशी?

माहिम विधानसभा के चुनावी मुकाबले में इस बार शिवसेना (शिंदे) की ओर से मौजूदा विधायक सदा सरवनकर को ही मैदान में उतारा है। उनके सामने शिवसेना (UBT) की ओर से महेश बलिराम सावंत चुनाव लड़ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव : 2024
उम्मीदवारपार्टीवोट
1सदा सरवनकर

शिवसेना48897
2महेश बलिराम सावंत
शिवसेना (उद्धव ठाकरे)50,213

Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024 LIVE