Maheshpur (Jharkhand) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: झारखंड के महेशपुर चुनाव में इस बार JMM प्रत्याशी स्चीफन मरांडी ने बाजी मार ली है। उन्होंने बीजेपी के नवनीत हेम्ब्रम मैदान को 61 हजार से अधिक वोटों से मात दे दी है।

Jharkhand Election Results 2024 LIVE Here Maharashtra Assembly Election Result LIVE

महेशपुर में कौन मारेगा बाजी?

झारखंड की महेशपुर विधानसभा सीट को आरक्षित रखा गया है, पाकुड़ जिले में पड़ने वाली इस सीट पर पिछले दो बार से लगातार झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार जीत दर्ज कर रहे हैं। लेकिन अगर उससे पहले के इतिहास को देखा जाए तो इस सीट पर हर 5 साल में विधायक बदल जाते हैं।

पार्टीउम्मीदवारवोट
जेएमएमस्टीफन मरांडी114924
बीजेपीनवनीत हेम्ब्रम53749 

इस बार महेशपुर सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फिर स्टीफन मरांडी को मौका दिया है यानी कि वे जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी गठबंधन ने नवनीत हेम्ब्रम को यहां से उतार दिया है। अगर पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो महेशपुर सीट पर झामुमो के स्टीफन मरांडी ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी, उनको 89197 वोट मिले थे। दूसरी तरफ बीजेपी के मिस्त्री सोरेन को 55091 वोटों से संतोष करना पड़ गया था।

उम्मीदवारपार्टीवोट
स्टीफन मरांडीजेएमएम89197
मिस्त्री सोरेनबीजेपी55091

पिछली बार के नतीजे?

अगर थोड़ा पीछे और चला जाए तो 2014 के चुनाव में जेएमएम के स्टीफन मरांडी ने जीत हासिल की थी, तब उनके खाते में 51866 वोट गए थे, दूसरी तरफ बीजेपी के देवी टंडन को 45710 वोट हासिल हुए थे।

महेशपुर सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो अनुसूचित और अनुसूचित जनजातियों की संख्या ही निर्णायक मानी जाती है। एक तरफ अनुसूचित जातियों की संख्या 2.91% है तो वहीं दूसरी तरफ अनुसूचित जनजातियों की संख्या 49.06% बैठती है।