Mahendragarh (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा चुनाव में अब नतीजों की घड़ी चुकी है। महेंद्रगढ़ सीट की बात करें, तो बीजेपी के कंवर सिंह ने कांग्रेस के रावदान सिंह को कड़ी टक्कर दी और उन्हें 2743 वोटों से मात ही है। बता दें कि इस सीट में एक तरफ अगर बीजेपी ने कंवर सिंह यादव को मौका दिया है तो वहीं कांग्रेस ने राव दान सिंह को मौका दिया है।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

महेंद्रगढ़ सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था उस सीट पर तब कांग्रेस के राव दान सिंह ने एक बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया था। उस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस के राव दान सिंह को 46478 वोट मिले थे, वहीं भाजपा के राम बिलास शर्मा को 36258 में वोटो से संतुष्ट होना पड़ा था।

पार्टीनेतावोट
बीजेपीकंवर सिंह यादव62000
कांग्रेसराव दान सिंह59257

वैसे महेंद्रगढ़ एक ऐसी सीट रही है जहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में हमेशा मुकाबला देखने को मिला है। अगर 2019 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी तो 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भी कांग्रेस को बढ़िया अंतर से हराने का काम किया था। उस चुनाव में बीजेपी के राम बिलास शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राव दान सिंह को करीब 35000 वोटों से हरा दिया था। शर्मा को लेकर कहा जाता है कि महेंद्रगढ़ सीट पर उनकी मजबूत पकड़ रही है।

1982 से 2000 तक तो वे लगातार चार बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं। इसी तरह कांग्रेस के राव दान सिंह ने भी 2000 से लेकर 2014 तक इस सीट पर अपना कब्जा रखा। फिर 5 सालों के लिए बीजेपी के पास वो सीट आई, लेकिन 2019 में फिर कांग्रेस ने बाजी मारी। अगर इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो जाट और अहीर मतदाता सबसे निर्णायक माने जाते हैं। इन दो समुदायों के दम पर इस सीट पर हार और जीत तय हो जाती है।