आज पूरे देश में शिव और शक्ति के मिलन का पावन पर्व महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत जानी-मानी हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैलास की तस्वीर ट्वीट करते हुए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी ट्वीट कर महाशिवरात्रि की बधाई दी और कहा, ‘हर हर महादेव।’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी महाशिवरात्रि पर मंगलकामनाओं का पोस्ट किया।

(महाशिवरात्रि व्रत की सही पूजाविधि)

केजरीवाल ने कहा, ‘सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।’

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए लिखा, ‘महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अवसर पर मेरी कामना है कि भोलेनाथ की कृपा हम सभी पर बनी रहे।’ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन दिन पर भगवान शिव एवं माँ आदिशक्ति से हम सभी के जीवन में सुख, शांति एवं उन्नति के लिए प्रार्थना करती हूँ।’

(महाशिवरात्रि पर धन प्राप्ति के 10 उपाय)

गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने सोमनाथ को याद करते हुए लोगों को बधाई दी और कहा, देवाधिदेव महादेव की आराधना के पवित्र पर्व महाशिवरात्रि की सभी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ। भगवान शिव और माता पार्वती के आशीष से सम्पूर्ण विश्व में शांति, सद्भावना एवं समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है। ॐ नम: शिवाय जय सोमनाथ। महाशिव रात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में लोग भोलेनाथ के मंदिरोें में पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल के बड़वाले मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।

क्यों खास है यह शिवरात्रि?

बता दें कि आज से ही पहले शाही स्नान के साथ हरिद्वार कुंभ की भी भव्य शुरुआत हो गई है। इस मौके पर हर की पौड़ी पर सजावट की गई और दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।