महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने Aarey में हो रही पेड़ों की कटाई पर बड़ा एक्शन लेते हुए इस काम को तुरंत रूकवा दिया। शुक्रवार (29-11-2019) को मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मैंने आज Aarey metro car shed project का काम रोके जाने का आदेश दिया है। विकास कार्य होते रहेंगे लेकिन Aarey में एक भी पेड़ की पत्ती तक नहीं काटी जाएगी।’

इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे के बेटे और पहली बार महाराष्ट्र की विधानसभा में चुन कर आए आदित्य ठाकरे ने कहा कि Aarey कार शेड प्रोजेक्ट को रोका गया है और इस फैसले से मुंबई के लोग काफी खुश हैं। विकास के काम आगे होते रहेंगे लेकिन जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है उसे रोकना होगा।

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद शुक्रवार को कैबिनेट की पहली बैठक की। इस दौरान उद्धव ने कहा कि ‘मैं अप्रत्याशित रूप से सीएम बन गया। जब यह जिम्मेदारी मेरे पास आ गई है तो इससे दूर भागने का कोई सवाल नहीं उठता। अगर मैं इससे दूर भागता हूं तो मुझे बालासाहेब ठाकरे का ‘नालायक’ पुत्र कहा जाता।’

आपको बता दें कि पहले जब शिवसेना महाराष्ट्र की पूर्व की देवेंद्र फडणवीस सरकार मे शामिल थी तब उस वक्त भी उसने Aarey में पेड़ों की कटाई को लेकर अपना विरोध जताया था। पार्टी शुरू से ही पेड़ों की कटाई का विरोध करती रही है। आरे कॉलोनी में बीते दिनों पेड़ काटने को लेकर इलाके के लोग सड़क पर भी उतर गए थे। इस मुद्दे पर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने आ गए थे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि यहां 1500 से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं। पेड़ की कटाई के खिलाफ मुंबई के लोगों ने प्रदर्शन किया था। उस वक्त पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 भी लगा दी थी। आरे जंगल में करीब 2600 से ज्यादा पेड़ों को काट कर मेट्रो शेड के लिए इस्तेमाल किए जाने की योजना थी।