Maharashtra Wardha Blast: महाराष्ट्र के वर्धा के पास मंगलवार (20 नवंबर) सुबह पुलगांव सेना डिपो में धमाका हो गया। खबर अपडेट किए जाने तक न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के मुताबिक, इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हुए। घटना के फौरन बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। शुरुआत में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि यह धमाका बेकार हो चुके विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के दौरान हुआ। घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए।
उधर, घटना के कुछ देर बाद डिफेंस पीआरओ नागपुर बीबी पांडे ने स्थानीय पत्रकारों को बताया, “पुलगांव स्थित डिपो में जबलपुर के खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी पुराने विस्फोटकों को नष्ट कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूरों व एक ऑर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी की जान चली गई।”
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब यहां पर धमाका हुआ हो। 2016 में यहां हुए हादसे के दौरान 17 जवानों की जान चली गई थी, जिसमें दो अधिकारी भी शामिल थे। वहीं, तब 19 लोग घायल हुए थे।
हादसे के दौरान आसपास में तकरीबन 40 लोग मौजूद थे। हादसे के कारण जानने के लिए समिति का गठन किया जाएगा। उसकी पुख्ता जांच-पड़ताल के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा।
सेना डिपो में धमाके की घटना पर डिफेंस पीआरओ नागपुर बीबी पांडे ने कहा, "पुलगांव स्थित डिपो में जबलपुर के खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी पुराने विस्फोटकों को नष्ट कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूरों व एक ऑर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी की जान चली गई।"
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेना का यह डिपो वर्धा से तकरीबन 18 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। चश्मदीदों ने इस बारे में स्थानीय मीडिया को बताया कि इस हादसे के पीछे कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की चूक नजर आ रही है।
आनन-फानन में सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, पूरा जोर इस वक्त जख्मी हुए लोगों के इलाज पर दिया जा रहा है।
हादसे के कुछ देर बाद सेना डिपो के मुख्य द्वार के बाहर जुटी भीड़। पुलिस के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यह हादसा डिपो में रखे खराब हो चुके विस्फोटकों को नष्ट करने के दौरान हुआ।
घटना के कुछ ही क्षणों बाद धमाके से संबंधित रिपोर्ट्स आने लगीं, जिनमें कई लोग मारे गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, खबर लिखे जाने तक दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि कुछ टीवी न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कुल चार लोगों की जान विस्फोट के कारण गई।