Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर के आखिरी हफ्ते में खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल आज बजने जा रहा है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3:30 बजे है। इसी बीच एनसीपी-एससीपी नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही मेरी उम्र 84 साल है, लेकिन ये बूढ़ा आदमी रूकने वाला नहीं है। यह बूढ़ा आदमी उस समय तक नहीं रूकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाता।

बता दें कि शरद पवार चुनाव से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक वाकया सुनाया। उन्होंने कहा कि कुछ युवा लड़के हाथों में बोर्ड को लेकर खड़े हुए थे। लड़कों का इशारा इस तरफ था कि शरद पवार अब बूढ़े हो चुके हैं और उन्हें राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए। इसी को लेकर शरद पवार ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने 60 सालों से एक भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि मैंने 14 बार चुनाव लड़ा है और 7 बार लोकसभा इलेक्शन में भी उतरा। पवार ने कहा कि आप लोगों की सेवा में मैंने एक भी छुट्टी आज तक नहीं ली है।

सीनियर लीडर शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से घोषित लड़की बहिन योजना पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बहन तो बारामती में भी थी लेकिन वहां पर भी उनके सामने चुनाव लड़ा गया। शरद पवार ने कहा कि हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर महाराष्ट्र की कमान किसके हाथों में रहनी चाहिए।

NCP चीफ शरद पवार करेंगे केंद्र सरकार का समर्थन, कहा- बस मोदी सरकार इतना काम कर दे

चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान

भारतीय चुनाव आयोग 15 अक्टूबर यानी आज 3.30 बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होगा, जबकि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को खत्म होने वाला है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…

राज्य में सीटों का बंटवारा जारी

महायुति और एमवीए के घटक दलों के बीच में सीटों का बंटवारा जारी है। दूसरी तरफ सीएम शिंदे सरकार राज्य में कई घोषणाएं करने में जुट गई हैं। महायुति और एमवीए में कुछ सीटों को लेकर असमंजस जल्द ही सुलझने की पूरी उम्मीद है। पिछली बार 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव एक ही चरण में हुआ था। इस चुनाव में कुल 61.4 फीसदी वोटिंग हुई थी। शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का अलायंस था। इस महागठबंधन के पास में बहुमत था, लेकिन फिर किसी बात को अनबन को लेकर यह अलायंस टूट गया।