Maharashtra Vidhan Sabha Chunav/Election Voting Date and Time, Schedule: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट 20 नवंबर को डाले जाएंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर 2024 को होगी।
महाराष्ट्र के साथ ही चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया। झारखंड में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग महाराष्ट्र में मतदान के साथ ही होगी। झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम भी 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र में वोटिंग के लिए खास व्यवस्था- चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कुल 100186 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। राज्य में एक पोलिंग स्टेशन पर औसत वोटर्स की संख्या 960 रहेगा। राज्य में 299 पोलिंग बूथ PwD वर्ग द्वारा मैनेज किए जाएंगे। इसके अलावा महिलाओं द्वारा मैनेज किए जाने वाले पोलिंग स्टेशनों की संख्या 388 रहेगी। राज्य में 530 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद रोचक होने वाला है क्योंकि पिछले चुनावों की मुकाबले यहां समीकरण और ‘दोस्त’ पूरी तरह बदल गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले चुनाव के बाद शिवसेना और एनसीपी में दो फाड़ हो गए हैं।
Maharashtra Jharkhand Election Dates Complete Details
;
;
चुनाव की तारीखों पर क्या बोले सियासी दल?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य के सियासी दलों की तरफ से भी प्रतिकियाएं आने लगी हैं। शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि महाविकास अघाड़ी चुनावों के लिए तैयार है। जल्द ही सीट शेयरिंग की जाएगी। हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतेंगे।
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि महाराष्ट्र चुनाव को हरियाणा चुनाव जैसा न बनने दें। यहां पैसों का खेल हो सकता है। अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है, तो हम ऐसा नहीं मानते, उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखना होगा। EVM फुलप्रूफ नहीं है। चाहे जो भी हो सरकार बदलेगी।
अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बीस नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को मतों की गणना होगा। हमें पूरा विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लोग विकास, अच्छे काम और पीएम मोदी की लीडरशिप पर वोट करेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम क्या थे?
साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए (तब बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना) को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था। बीजेपी ने 105 विधानसभा सीटों पर सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि शिवसेना को 56 विधानसभा सीटें हासिल हुई थीं। एनडीए के सामने एक साथ चुनाव लड़े एनसीपी और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। NCP (शरद पवार की पार्टी) को राज्य में 54 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस पार्टी को 44 विधानसभा सीटों से संतोष करना पड़ा था।
महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव 2024 में कौन जीता कितनी सीटें?
इस साल की शुरुआत में हुए महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव परिणाम जब घोषित हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़ा झटका लगा। राज्य में बीजेपी को नौ सीटों से संतोष करना पड़ा। बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना (अब एकनाथ शिंदे की पार्टी) को सात जबकि एनसीपी (अजित पवार की पार्टी) को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई। वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी को 13, शिवसेना यूबीटी (उद्धव ठाकरे की पार्टी) को 9 और एनसीपी शरदचंद्र पवार (शरद पवार की पार्टी) को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। राज्य में एक सीट निर्दलीय को मिली, जिसने बाद में कांग्रेस को समर्थन दे दिया।