Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन का समय बचा है। सभी सियासी दल ताबड़तोड़ रैलियां और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच, शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने चुनाव प्रचार में ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद सियासी हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन-जिन लोगों ने महाराष्ट्र को तोड़ने और लूटने का काम किया है, मैं उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा और जेल में डालूंगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले दो साल में भारतीय जनता पार्टी ने बहुत झगड़ा कराने की कोशिश की लेकिन हम बिल्कुल भी नहीं टूटे। हम महाराष्ट्र धर्म को सही तरीके से जानते हैं और इसी को लेकर आगे बढ़ना है। आने वाले दिनों में लोग यहां पर आएंगे और कहेंगे कि हम हिंदुत्ववादी हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि हम हिंदुत्वादी हैं। हमारे और भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व में काफी फर्क है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व चूल्हा जलाता है और बीजेपी का हिंदुत्व घर जलाता है।
यह अस्तित्व की लड़ाई
आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह कोई बदले का चुनाव नहीं है, बल्कि यह अस्तित्व की लड़ाई है। यह भारतीय जनता पार्टी किसी को नहीं छोड़ती है केवल लूटने का काम करती है। बीजेपी दंगे करवाने में एक्सपर्ट है। आने वाले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी की ए, बी और सी टीम यहां पर आएगी और चुनाव प्रचार करेगी। यह लोग झगड़ा करवाने में काफी एक्सपर्ट हैं।
Maharashtra Elections: कहीं पति बनाम पत्नी तो कहीं चाचा बनाम भतीजा, कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला
आदित्य ठाकरे बोले यहां पर युवाओं को रोजगार नहीं
आदित्य ठाकरे ने कहा कि यहां युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। योगी आते हैं और कहते हैं बटोगे तो काटोगे, लेकिन मैं कहता हूं बीजेपी जेब काटने को तैयार है। हमारे हिंदू धर्म का मतलब है हाथ में काम और दिल में राम। तो हमारी सरकार आएगी। ऐसे में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना ही एकमात्र लक्ष्य है। यह विधानसभा चुनाव बहुत जरूरी हैं। अगर बीजेपी सत्ता में आई तो उनकी जेब काटने का काम करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की परियोजनाएं गुजरात ले जाई गईं।