महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक बाघिन का खौफनाक घटना सामने आई है। करीब दो हफ्तों से वन विभाग के अधिकारियों को चकमा दे रही बाघिन ने शुक्रवार (24 जनवरी) को एक और महिला को शिकार बनाया था। अब तक वह तीन लोगों को शिकार बना चुकी है। पीड़ित की पहचान नॉर्थ ब्रह्मपुरी रेंज के तुलान्मेंधा गांव की वर्षा जिभकाटे के रूप में हुई। वह जंगल से लकड़ियां ले जाते वक्त बाघिन की शिकार हो गई।
10 जनवरी से हो रही पकड़ने की कोशिशः चंद्रपुर के मुख्य वन संरक्षक रामा राव ने कहा कि वन अधिकारियों की एक टीम बाघिन को करीब 10 जनवरी के बाद से ही पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन इसे लोकेट नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को हुई घटना वाली जगह की तस्वीरों ने पुष्टि की है कि पहले दो लोगों को शिकार बना चुकी बाघिन भी यही है। इससे पहले 14 नवंबर और 24 दिसंबर को भी दो लोग इसके शिकार बन चुके हैं।’
अब तक नहीं मिली बाघों की लोकेशनः राव ने कहा कि दो अन्य बाघों को भी पकड़ने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। ये दोनों चंद्रपुर के बाहरी इलाके में उसी दिन आबादी क्षेत्र के करीब आ गए थे। उन्होंने कहा कि अब तक टीमों को इनकी लोकेशन नहीं मिल पाई है।
वायरल हो गया था वीडियोः इसी बीच भंडारा जिले के तुमसर तहसील स्थित बिनाखी महगाव में शनिवार (25 जनवरी) को तीन लोग घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब भीड़ ने एक बाघ का पीछा करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि ये जानवर कान्हा-पेंच कॉरिडोर में भाग गए हैं। पिछले कुछ दिनों में आसपास के खेतों में उनकी चहलकदमी के संकेत मिले थे। बाघ का पीछा करने वाले लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।