महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के एक नेता ने कहा है कि वंदे मातरम का उनके मन में बहुत इज्जत है। पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा, “जब भी सदन में वंदे मातरम होता है मैं खड़ा होकर सम्मान करता हूं, लेकिन मैं पढ़ नहीं सकता, क्योंकि मेरे मजहब में कहा गया है कि अल्लाह जिसने जमीन बनाई, आसमान बनाया, सूरज बनाया, चांद बनाया, सारी दुनिया बनाई, हम उसके अलावा किसी के आगे सिर नहीं झुका सकते हैं। यह मेरे मजहब में कहा गया है। मैं आपका कोई अपमान नहीं कर रहा हूं। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे अधिकार दिया हुआ है।”
असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए वंदे मातरम का मुद्दा उछाला गया
अबू आजमी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में संभाजीनगर जिले में दंगे के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वंदे मातरम का मुद्दा उछाल रही है। उन्होंने कहा कि यह मुल्क जितना आपका है, उतना हमारा भी है।
“हमारे पूर्वजों ने इस देश के लिए जान दी है”
उन्होंने ट्वीट करके कहा, “हम वो है जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी जान दी, हम वो है जिन्होंने पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना। हमें इस्लाम सिखाता है कि सिर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूँ तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज़्ज़त और मेरी वतनपरस्ती में कोई कमी नहीं होती, और इस से किसी को आपत्ति होनी भी नहीं चाहिए। जितने आप इस मुल्क के उतने हम भी!”
उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के अबू आजमी कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा। मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगा, क्योंकि मेरा धर्म इसकी इजाजत नहीं देता है। क्या यह INDIA का विचार है? या यह भारत विरोधी है?” समाजवादी पार्टी इस कथित INDIA का हिस्सा है।”
उन्होंने कहा, “नाम में INDIA है, लेकिन एजेंडे में नहीं है! इसके पहले सपा ने आतंकियों को मुक्त कराया और याकूब, अफजल को संरक्षण दिया।”