महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाले MVA में रार मची हुई है। अब महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अब आजमी ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दी है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने जो पांच उम्मीदवार उतारे हैं, वो जीतकर आने वाले हैं। उन्होंने कहा, “मैं इतनी देर इंतजार नहीं कर सकता, जितना ये लोग कर रहे हैं। फॉर्म भरने के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ।”

अबू आजमी ने आगे कहा कि ये बहुत अफसोस और दुख की बात है कि जो लोग सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, वो लोग अभी तक टिकटों का बंटवारा नहीं कर पाए हैं। यहां हजारों लोग खड़े हैं, अपनी-अपनी विधानसभाओं के। इतना समय बर्बाद करना महा विकास अघाड़ी की बहुत बड़ी गलती है।

उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में सबसे बड़े नेता शरद पवार हैं। उनके पास चलकर इसीलिए आया हूं कि पांच उम्मीदवार उतार चुका हूं, अगर आप जवाब देते हैं तो ठीक है, नहीं तो मेरे पास पच्चीस उम्मीदवार औऱ हैं। सपा उन्हें उतारेगी। कांग्रेस हमारे साथ दो बार धोखा कर चुकी है। कांग्रेस हमें सीट बंटवारे का कहकर इंतजार करने के लिए कहती है औऱ लास्ट में धोखा दे देती है। उन्होंने कल दोपहर तक रुकने के लिए कहा है।

‘बीजेपी हम लोगों से आगे निकल गई…’ करहल उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए क्या हैं इसके मायने

G

M

‘हमारी मांग नहीं माने तो उतारेंगे 25-30 उम्मीदवार’

अबू आजमी ने आगे कहा कि अगर उन्होंने ये पांच सीटें हमें दीं, जहां हमने उम्मीदवार उतारे हैं और एक-दो और सीटें देने की बात तो हम गठबंधन में रहेंगे, नहीं तो 25-30 उम्मीदवार उतार देंगे। उनका जो भी होगा, वो जाने। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार दिल्ली भागकर जाना बिल्कुल गलत है।