Maharashtra Richest Candidate Parag Shah: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति ने बंपर जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी का सफाया हो गया है। अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो रही है। इस बीच सभी के मन में एक उत्सुकता उस उम्मीदवार के बारे में जानने की है जो इलेक्शन में सबसे ज्यादा अमीर था। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे पराग शाह सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। बीजेपी ने उन्हें घाटकोपर ईस्ट से चुनावी दंगल में उतारा था और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त दी है।

भारतीय जनता पार्टी के सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह का मुकाबला शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की प्रत्याशी राखी हरिश्चंद्र जाधव और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संदीप सुधाकर कुलथे से था। उन्हें इस सीट पर करीब 85,388 वोट मिले थे। वहीं राखी हरिश्चंद्र जाधव को 50,389 वोट हासिल हुए थे। पराग शाह ने अपने प्रतिद्धंदी को 34,999 से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी। इतना ही नहीं वह पहले भी इस सीट से विजयी परचम लहरा चुके हैं।

महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार की कितनी संपत्ति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में पराग शाह और उनकी पत्नी ने संयुक्त रूप से 3,382 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें 3,315 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है, जिसमें शाह के नाम पर 2,179 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के नाम पर 1,136 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनकी अचल संपत्ति की कीमत 67 करोड़ रुपये है।

4: महाराष्ट्र में फेल हो गया राहुल का जाति जनगणना का कार्ड

रियल एस्टेट बिल्डर और मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के चीफ शाह ने 2019 में 500 करोड़ की कुल संपत्ति घोषित की। पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में लगभग छह गुना की बढ़ोतरी हुई है। शाह ने 1991 में कंस्ट्रक्शन बिजनेस से अपना करियर शुरू किया। इसके बाद साल 2002 में न इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की स्थापना की। शाह ने पिछले कुछ सालों में हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। फरवरी 2017 में पराग शाह घाटकोपर ईस्ट वार्ड नंबर 132 से भारतीय जनता पार्टी के नगर पार्षद के रूप में चुने गए। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शाह ने 73,054 वोटों के साथ सीट जीती, जबकि मनसे के सतीश पवार को 19,735 वोट मिले।