केन्द्र सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की मियाद 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी थी। ताजा सूचना के अनुसार अभी तक महाराष्ट्र में केवल 20 प्रतिशत वाहनों पर ही अभी तक एसएसआरपी नंबर प्लेट लगा है। करीब 10 प्रतिशत वाहन मालिकों ने इसे लगवाने के लिए बुकिंग करवा रखी है। अभी तक करीब 70 फीसदी वाहनों पर एसएसआरपी नहीं लगा है। ऐसे में ये महत्वपूर्ण है कि आने वाले समय में इन वाहनों का क्या होगा?
केंद्र सरकार की ओर से पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है कि साल 2019 से पहले के सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना आवश्यक है। इस नियम की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से हुई। सरकार के आदेश के बावजूद इसको लेकर लोग इच्छुक नहीं दिखे और धीरे-धीरे अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे थे ऐसे में सरकार ने अब तक तीन बार अंतिम तिथि बढ़ाई है। पिछले सात महीने में लगभग 20 फीसदी लोगों ने ही वाहनों पर HSRC लगाई है।
50 लाख से अधिक वाहनों पर पूरी होगी प्रक्रिया
महाराष्ट्र सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार बीते 11 और 12 अगस्त को पुणे में प्रदेश भर के सभी परिवहन अधिकारियों की एक बैठक भी की थी। अधिकारियों की इस बैठक में वाहनों के फिटमेंट सेंटरों की संख्या बढ़ाने और वाहन चालकों को एचएसआरपी लगवाने में आ रही समस्याओं को दूर करने की भी चर्चा हुई थी। इस मामले को लेकर परिवहन विभाग नजर बनाए हुए है।
प्रदेश में 1 अप्रैल 2019 से पहले के 2 करोड़ 54 लाख से ज्यादा पुराने वाहन हैं। जिसमें से अभी तक लगभग 50 लाख वाहनों पर ही एचएसआरपी नंबर प्लेट लग पाई है। अब अंतिम तिथि में कुछ दिन ही बचे हैं जिसमें 10 प्रतिशत वाहनों पर प्लेट और लगाई जाएगी। बाकि बचे लगभग 70 फीसदी वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगेंगे तो वाहन कैसे चलेंगी।