‘अर्बन नक्‍सली’ के नाम पर पांच एक्टिविस्‍ट्स की गिरफ्तारी को लेकर एक सर्वे में चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं। तकरीबन एक तिहाई लोगों ने इस कदम को सही नहीं माना है। दूसरी तरफ, लगभग इतने ही लोगों ने पुलिस के कदम को सही करार दिया है। ‘इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया’ की ओर से महाराष्‍ट्र में कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 31 फीसद ने पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को सही करार दिया। वहीं, 38 प्रतिशत लोग इस मुद्दे पर अपनी राय नहीं बना सके। इसका दूसरा पहलू भी सामने आया है। सर्वे में शामिल लोगों में से 10 फीसद ने कार्रवाई को पुलिस की मनमानी और 21 प्रतिशत ने इसे राजनीतिक फायदे के लिए उठाया गया कदम करार दिया। इसका मतलब यह हुआ कि कुल मिलाकर 31 फीसद लोगों ने अर्बन नक्‍सली के नाम पर पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को सही नहीं माना है।

फड़नवीस CM की पहली पसंद: महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस अभी भी लोकप्रिय चेहरा बने हुए हैं। राज्‍य में कराए गए सर्वेक्षण में 39 फीसद लोगों ने फड़नवीस को ही दोबारा से मुख्‍यमंत्री बनाने की इच्‍छा जाहिर की। वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। 17 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर उद्धव का नाम लिया। महाराष्‍ट्र के दिग्‍गज नेता और राष्‍ट्रीय राजनीति में दशकों से सक्रिय राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार भी महत्‍वपूर्ण चेहरे के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। सर्वे में 16 फीसद लोगों ने शरद पवार को सीएम पद के लिए अपना पसंदीदा नेता बताया। सर्वेक्षण में कांग्रेस की खस्‍ता हालत एक बार फिर से सामने आई है। कांग्रेस के नेता अशोक चव्‍हाण इस मामले में 7 फीसद लोगों की पसंद के साथ चौथे नंबर पर हैं। एनसीपी के कद्दावर नेता अजीत पवार को भी 5 फीसद लोग मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

फड़नवीस के कामकाज पर भी जनता ने दी राय: महाराष्‍ट्र की जनता ने मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के कामकाज पर भी अपनी राय दी है। सर्वे में शामिल लोगों में से 37 फीसद ने सीएम फड़नवीस के कामकाज के प्रति संतुष्टि जताई है। वहीं, 28 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी सरकार के काम को ठीकठाक माना है। महत्‍वपूर्ण है कि 32 प्रतिशत लोगों ने फड़नवीस के कामकाज को सही नहीं माना है। उन्‍होंने असंतुष्टि जाहिर की है। महाराष्‍ट्र एक बड़ा राज्‍य है, जिसके कारण लोकसभा चुनावों में भी इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है।