महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसको लेकर सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। इस चुनाव में सत्ताधारी महायुति में रार खुलकर सामने आने लगी है। सरकार में शामिल बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) ने अपने सहयोगी बीजेपी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। दरअसल नांदेड़ जिले की लोहा नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को प्रत्याशी बना दिया है।
लोहा नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद से लेकर पार्षद तक के लिए बीजेपी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर एनसीपी (एपी) के विधायक प्रताप पाटिल चिखलिकर ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जब बड़े नेता उपयुक्त प्रत्याशी नहीं खोज पाते तो ऐसा ही होता है।
3 दिसंबर को चुनाव का आएगा फैसला
पत्रकारों से बात करते हुए प्रताप पाटिल ने कहा कि जब प्रदेश और जिले में खुद को बड़ा नेता मानने वाले लोग प्रत्याशी बनीं खोज पाते, तब 6 नहीं बल्कि 10 लोग भी एक ही परिवार के खड़े कर दिए जाते हैं। इसके साथ ही पाटिल ने बिलोली नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी द्वारा कोई उम्मीदवार नहीं खड़े करने के फैसले को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
इंडिया गठबंधन में बिखराव, बिहार हार के बाद राहुल गांधी का साथ छोड़ देंगे कई दल?
दरअसल नांदेड़ जिले की लोहा नगर परिषद में कुल 10 वार्ड के लिए 20 सदस्यों का चुनाव होना है। इसके साथ ही अध्यक्ष पद का भी चुनाव होना है। इसके लिए बीजेपी ने गजानन सूर्यवंशी को काउंसिल प्रेसिडेंट का प्रत्याशी बनाया है। जबकि वार्ड 7ए से गजानन की पत्नी गोदावरी उम्मीदवार हैं। गजानन के भाई सचिन वार्ड 1ए, भाभी सुप्रिया वार्ड 8ए, रिश्तेदार वाघमारे वार्ड 7बी, भतीजे की पत्नी व्हाहारे वार्ड 3 से चुनावी मैदान में हैं। ये सभी उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
आगामी 2 दिसंबर को पूरे महाराष्ट्र में नगर निकाय के लिए मतदान होने हैं। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस दौरान राज्य के 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे।
