मुंबई के बांद्रा इलाके के पास मंगलवार (30 अक्टूबर) को झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में भीषण आग लग गई। नरगिस दत्त नगर में आग की लपटें भीषण होते देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल पनप गया था। सूचना पर फौरन मौके पर दमकल विभाग की 16 गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग जिस जगह पर लगी थी, उसके सामने ही नागरदास रोड पर बांद्रा फायर स्टेशन था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह लेवल-3 की आग थी। आपको बता दें कि लालमाटी (घटनास्थल), शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है। पतली गलियां और संकरी बस्ती होने से यहां आग बढ़ने की आशंका थी।
हालांकि, सबसे अच्छी बात रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। पर आग किस वजह से लगी और इसके चलते कितने का नुकसान हुआ? इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं है।
बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन सेल के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि बांद्रा (पश्चिम) इलाके के नरगिस दत्त नगर स्थित झुग्गियों में सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर लगी थी।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर कम से कम आठ पानी के टैंकर, नौ फायर इंजन और 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए जुटी हैं।
घटना के दौरान ओवरब्रिज के पास से कई लोग अपने वाहनों से गुजर रहे थे। आग की लपटों से उठता धुआं उस दौरान वहां तक आ रहा था। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
घटना के दौरान आसपास के इलाकों में भारी भीड़ जमा हो गई थी। कुछ लोगों ने इस बारे में पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी, जबकि कुछ आग की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे थे।