Maharashtra Government Formation: एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया। इसी बीच, एकनाथ शिंदे के करीबी शिवसेना नेता ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद ही यह सहमति बनी थी कि अगर महायुति विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो शिंदे ही राज्य की बागडोर संभालेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महायुति की हार के बाद विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए कई मीटिंग हुईं। इन बैठकों में यह तय हुआ कि भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसके बाद शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सीटें होंगी। लेकिन नेता ने कहा, ‘महायुति के घटक चाहे जितनी भी सीटें जीतें, अगर महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलता है तो शिंदे सीएम बने रहेंगे।’
बीजेपी का नजरिया अलग
भारतीय जनता पार्टी ने इस दावे पर अलग नजरिया अपनाते हुए कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई में थे, तो उन्होंने साफ कर दिया था कि महायुति शिंदे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रही है, लेकिन महायुति को साफ तौर पर बहुमत मिलने की स्थिति में नए मुख्यमंत्री का फैसला बीजेपी के संसदीय बोर्ड और शिवसेना व राकांपा के मुखिया करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा, ‘नए सीएम की नियुक्ति पर शाह का बयान स्पष्ट है। उन्होंने कभी नहीं कहा कि शिंदे को सीएम बनाया जाएगा।’
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे बनें केंद्रीय मंत्री और बेटे को बनाएं डिप्टी CM
शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुन लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई है। बीजेपी के एक नेता विधायक दल के नेता की नियुक्ति केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में की जाती है। उन्होंने कहा, ‘एक बार केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त हो जाए तो हम भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक बुलाएंगे।’
एनसीपी नेता ने सीएम को लेकर क्या कहा
एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद, बधाई संदेश के अलावा भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान की तरफ से कोई और शब्द नहीं आया है। हमें नहीं पता कि आगे कैसे बढ़ना है। हम उम्मीद कर रहे थे कि महायुति ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, इसलिए मुख्यमंत्री जल्दी ही चुन लिया जाएगा। बता दें कि शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…