Maharashtra Local Train: महाराष्ट्र के डोंबिवली और कोपर स्टेशनों के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन से गिरने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान चामी पसाद डिब्बे ज्यादा भीड़ होने के कारण संतुलन नहीं बना सकी, जिससे वह नीचे गिर गई। इस साल की यह इस तरह की चौथी घटना है। इलाज के दौरान ही युवती की मौत हो गई थी।
इलाज के दौरान हुई मौत: बता दें कि चामी पसाद डोंबिवली के भोपार गांव की रहने वाली थी। वह अपने मां और दो भाइयों के साथ वहां रहती थी। डोंबिवली जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि चामी पसाद सुबह नौ बजे चलती ट्रेन से गिर गई। इसके बाद उन्हें तुरंत ही डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करने पर होती है दुर्घटना: डोंबिवली के जीआरपी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस तरह की घटनाएं इसीलिए होती है क्योकि डिब्बे में जगह नहीं होने के बावजूद भी यात्री डिब्बे में चढ़ जाते हैं। यही नहीं फुटबोर्ड पर खड़े होकर ये लोग यात्रा भी करते हैं, जिसकी वजह से इस तरह घटनाएं घटीत होती है।
ऑफिस जाने के लिए निकली थी युवती: चामी पसाद के भाई मेहुल ने बताया कि वह हर रोज की तरह ऑफिस जाने के लिए निकली थी। वह घाटकोपर में एक निजी कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट में काम करती थी। उन्होंने आगे कहा कि डोंबिवली स्टेशन पर पीक आवर्स के दौरान बड़ी भीड़ देखी जाती है। डोंबिवली पहुंचने से पहले ही लोकल ट्रेन पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई होती है, इसलिए यात्रियों को फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करना पड़ता है।
महिलाओं के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने की मांग: मेहुल ने रेलवे अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे चढ़ने और उतरने के लिए कतार बनवाएं, इसके अलावा पीक ऑवर्स में महिलाओं के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।
