महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने ऐसा बयान दिया है, जिसने राज्य में सियासत गरमा गई है। मनोहर जोशी ने कहा कि शिवसेना व बीजेपी जल्द साथ आ सकती हैं। उनका दावा है कि पार्टी के नेताओं के एक धड़े में इस तरह की भावनाएं बन रही हैं। हालांकि, शिवसेना ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी का कहना है कि यह मनोहर जोशी का व्यक्तिगत बयान है। इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।
पूर्व सीएम ने कही यह बात: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी ने कहा, ‘‘छोटे मुद्दों पर लड़ने की जगह बेहतर है कि कुछ बातों को बर्दाश्त किया जाए। जिन मुद्दों को आप दृढ़ता के साथ महसूस करते हैं, उसे साझा करना अच्छा है। अगर दोनों दल साथ काम करते हैं तो यह दोनों के लिए बेहतर होगा। ऐसा नहीं है कि शिवसेना अब कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी। उद्धव ठाकरे सही समय पर सही निर्णय लेंगे।’’
Hindi News Today, 11 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
शिवसेना ने बयान से किया किनारा: पूर्व सीएम मनोहर जोशी के बयान से शिवसेना ने किनारा कर लिया है। पार्टी की वरिष्ठ नेता नीलम गोरे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘‘यह मनोहर जोशी का व्यक्तिगत बयान है। इसे शिवसेना का आधिकारिक बयान नहीं माना जाना चाहिए। एक पीढ़ी के नेताओं में इस तरह की फीलिंग व इमोशंस होना लाजिमी है।’’
सीएम पद को लेकर अलग हुए थे दोनों दल: गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी व शिवसेना ने गठबंधन किया था, लेकिन नतीजे घोषित होने के बाद से सीएम पद के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में दरार आ गई। इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी व कांग्रेस के समर्थन से राज्य में सरकार बना ली और उद्धव ठाकरे सीएम बन गए।