प्याज के निर्यात पर 40 फीसद निर्यात शुल्क लगाने के बाद से महाराष्ट्र में किसानों का विरोध थम नहीं रहा है। केंद्र सरकार के फैसले को रद्द करने की मांग के विरोध में गुरुवार को भी नासिक में मुंबई आगरा राजमार्ग को करीब 500 किसानों ने बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया। किसान इस बात पर अड़े हैं कि निर्यात शुल्क वापस होने तक विरोध जारी रहेगा। महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों से विरोध के तौर पर शुक्रवार को भी प्याज की बिक्री नहीं की जाएगी।
नासिक, लासलगढ़, पुणे, अहमदनगर सहित आसपास की मंडियों में बोली में कुछ किसान शामिल हुए, लेकिन भाव को कम बताते हुए उन्हें बिक्री करने से इंकार करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस फैसले के बाद से महाराष्ट्र के किसान लगातार विरोध जता रहे हैं। किसानों का यह भी कहना है कि उन्हें सरकार अगर 2410 रुपए की दर पर खरीदने का आश्वासन दे रही है तो सभी की खरीदारी होनी चाहिए।
उनका आरोप है कि एजंसियां काफी कम मात्रा में खरीद करना चाहती है। इससे किसानों की परेशानी कम नहीं हो सकती हैं। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ (महाराष्ट्र) के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दारेकर ने कहा कि किसानों को प्याज का भाव महज 1800-2000 रुपए का भाव मिल रहा है। निर्यात पर बंदिश लगाने से प्याज की उपलब्धता के बावजूद किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों की मांग निर्यात पर लगाए गए शुल्क को हटाने की है।
नासिक कृषि उपज विपणन समिति के जयदत्त होलकर ने बताया कि किसानों की एक ही मांग है। उन्हें ना तो भाव मिल रहा है और निर्यात शुल्क लगाने से उनका नुकसान और बढ़ जाएगा। स्थानीय मंडी में किसानों को काफी कीमत मिल रही है। इससे उन्हें लागत में भी नुकसान होगा। पिछले सीजन में प्याज की कम कीमत मिलने के बाद नुकसान से जूझ रहे किसानों ने बताया कि ज्यादातर किसानों को प्रदेश सरकार ने घोषणा के बाद सब्सिडी का अभी तक भुगतान नहीं किया है।
त्योहारी सीजन में कीमत बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को प्याज की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए इसके निर्यात पर 31 दिसंबर तक के लिए 40 फीसद शुल्क लागू किया गया। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के माध्यम से इसे लागू किया गया। यह पहला मौका है जब प्याज पर निर्यात शुल्क लगाया गया है । चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से चार अगस्त के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया है। भारत से मुख्य तौर पर मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को प्याज का निर्यात किया जाता है।
