महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर खींचतान लगातार जारी है। शिवसेना की तरफ से भाजपा पर अलग-अलग तरीकों से दबाव डालने की कवायद जारी है। इस क्रम में शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर सिंकदर के अहंकार का हवाला देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि साहिब… मत पालिए, अहंकार को इतना, वक़्त के सागर में कईं, सिकन्दर डूब गए। संजय राउत ने कहा कि राज्य में सरकार के गठन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। शिवसेना नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कहा कि लिखकर ले लो इस बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

संजय राउत ने कहा कि सरकार के गठन को लेकर भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है। वे बड़े लोग हैं। यदि शिव सेना सरकार बनाने का फैसला कर ले तो वह महाराष्ट्र में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक आंकड़ा जुटा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों ने 50-50 फॉर्म्यूला के आधार पर सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है।

इसी बात को लेकर हम लोग जनता के बीच में गए थे। मालूम हो कि इस बार महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीट जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया था।

*साहिब…*
*मत पालिए, अहंकार को इतना,*
*वक़्त के सागर में कईं,*
*सिकन्दर डूब गए..!*

दूसरी, तरफ शिवसेना ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। शिवसेना विधायक दल की बैठक में चौंकाने वाला परिणाम सामने आया। पार्टी के विधायकों ने आदित्य ठाकरे के स्थान पर एकनाथ शिंदे को सदन का नेता चुना गया। शिंदे के नाम का प्रस्ताव आदित्य ठाकरे ने रखा था।

हालांकि, विधायक दल की बैठक से पूर्व खुद आदित्य ठाकरे का नाम इस पद के लिए चर्चा में था। इससे पहले शिवसेना प्रमुख ने एक बार फिर से भाजपा पर दबाव बनाते हुए कहा था कि उनकी पार्टी ने सरकार बनाने के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं। उद्धव के अनुसार शिवसेना राज्य में सरकार गठन के लिए भाजपा के साथ ही कांग्रेस और एनसीपी के साथ भी संपर्क में है।