Mumbai Police Seized Silver worth Rs 80 Crore: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में महज चार दिन का टाइम बचा है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव से पहले सभी जांच एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और राज्य में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक ट्रक से आठ हजार किलो चांदी बरामद की है। इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों ने ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेक नाके के पास नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस वालों की टीम वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक कर रही थी और यह ट्रक शुक्रवार की रात को चेक नाके के पास से ही जा रहा था। पुलिस की टीम को इस पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने इसे रोका और तलाशी लेना शुरू कर दी। जब चेकिंग की जा रही थी तो बहुत ही बड़ी मात्रा में चांदी देखकर सभी चौंक गए। टीम इतने पर ही नहीं रूकी बल्कि चांदी का वजन भी करवाया। चांदी का वजन करीब 8,476 किलो निकला।

इनकम टैक्स की टीम को दी गई जानकारी

8,476 किलो चांदी की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। मामले में पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की और जब उसने संतोषनजक जवाब नहीं दिया तो उसे हिरासत में ले लिया गया। मामले की जानकारी इनकम टैक्स को भी दी गई। इनकम टैक्स की टीम यह पता लगाने की जुगत में है कि इसका मालिक कौन है और यह कहां पर ले जाई जा रही थी।

क्या 64 साल बाद महाराष्ट्र को मिलेगी कोई महिला सीएम? शरद पवार ने जाहिर की अपनी इच्छा

पहले भी की बरामदगी

बता दें महाराष्ट्र में आचार सहिंता लागू है और सुरक्षा एजेसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। इससे पहले नागपुर में चेकिंग के दौरान एक स्कूटर की डिग्गी से 1.35 करोड़ रुपये नकद और एक बैग से 15 लाख रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा विक्रोली में भी 6 दिन पहले एक कैश वैन से 65 करोड़ रुपये की चांदी जब्त की गई। यहां पर चांदी ईटों के रूप में थीं। इसको मुलुंड के एक गोदाम से लाया जा रहा था। हालांकि, यह चांदी किसकी थी, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।