Maharashtra Election Exit Poll Results 2019: महाराष्ट्र में फिर से एनडीए सरकार बनने के आसार हैं। ABP News और C Voter के एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र के 288 सदस्यों वाली विधान सभा में बीजेपी-शिव सेना गठबंधन को 204 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 69 सीटें मिलने की बात कही गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य दलों के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं। एग्जिट पोल की सबसे बड़ी बात है कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपने दम पर बहुमत पा सकती है। यानी 288 में से बीजेपी को 144 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।
वोट परसेंट की बात करें तो एनडीए गठबंधन को 46 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है, जबकि यूपीए गठबंधन को 37 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है। सर्वे के मुताबिक अन्य दलों को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
बता दें कि 2014 के चुनाव में राज्य में बीजेपी, शिव सेना, कांग्रेस और एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार बीजेपी शिवसेना ने एनडीए गठबंधन और कांग्रेस एनसीपी ने यूपीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है। 2014 में बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं, जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी। उस वक्त बीजेपी को 31.15 फीसदी और शिवसेना को 19.3 फीसदी वोट मिले थे जूबकि कांग्रेस को 18 फीसदी और एनसीपी को 17.2 फीसदी वोट मिले थे।
वहीं इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजों में भी एनडीए के सत्ता में वापसी की बात कही गई है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा और सहयोगी पार्टियों को 166-194 सीटें, कांग्रेस और सहयोगी पार्टी को 72-90 सीटें और अन्य राजनैतिक पार्टियों को 20 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा और सहयोगी पार्टियों को 45%, कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों को 35% और अन्य पार्टियों को 20% वोट मिलने की बात कही गई है।
इसी तरह न्यूज 18 और IPSOS के एग्जिट पोल में भी भाजपा को सत्ता पर काबिज होने का अनुमान जताया जा रहा है। महाराष्ट्र में एनडीए को 243 , यूपीए को 41 और अन्य को 4 सीटों पर जीत मिलने की बात कही जा रही है।