महाराष्ट्र की राजनीति में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। यहां से एनसीपी (अजीत पवार) ने वर्तमान विधायक नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है। नवाब मलिक पहले टिकट मांग रहे थे लेकिन बीजेपी ने एतराज जताया और उन्हें एनसीपी ने टिकट नहीं दिया है। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या सना मलिक समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन जैसा कमाल कर पाएंगी? सना मलिक राजनीति में नई हैं और अपना पहला चुनाव लड़ रही है।
हालांकि सना मलिक को पिता की विरासत मिल रही है। अणुशक्ति नगर से सना मलिक ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए बहुत भावुक करने वाला दिन है क्योंकि मैं एक नई शुरुआत कर रही हूं। मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हूं। मैं ऐसी जगह से चुनाव लड़ रहीं हूं, जहां से मेरे पिता पहले ही विधायक रह चुके हैं। यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक है। खासकर जब हमारे परिवार में बहुत सारी समस्याएं हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि हम कितने साहसी हैं, कितने लड़ाकू हैं। हमने अपने पारिवारिक मुद्दों को कभी लोगों के सामने नहीं आने दिया और हमने अणुशक्ति नगर के लोगों के लिए पूरी ताकत से काम किया। लोगों ने मुझ पर विश्वास दिखाया और वे जानते हैं कि यह लड़की अपने पिता के साथ काम कर रही थी, इसलिए यह हमारे लिए सही उम्मीदवार है।”
सना मलिक और इकरा हसन के बीच समानताएं
सना मलिक और समाजवादी पार्टी से सांसद इकरा हसन के बीच काफी समानताएं हैं। सना मलिक भी पिता की विरासत संभालेंगी तो इकरा हसन ने भी पिता के नाम पर ही राजनीति में कामयाबी हासिल की थी। सना मलिक पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है तो वहीं इकरा हसन ने भी लोकसभा चुनाव में पहली बार लड़कर जीत हासिल की थी। अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या सना मलिक जीत कर इकरा हसन की तरह कमाल दिखा पाएंगी।
अणुशक्ति नगर से एनसीपी शरद पवार गुट ने फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाया है। फहाद अहमद समाजवादी पार्टी में थे और कल ही वह शरद पवार की पार्टी में शामिल हुए हैं। फहाद अहमद अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं।
अणुशक्ति नगर से शिवसेना को 2014 में जीत मिली थी। वहीं 2019 में एनसीपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। अणुशक्ति नगर सीट पर मुस्लिम आबादी की संख्या अधिक है। खासकर उत्तर भारतीय मुस्लिमों की संख्या यहां पर ज्यादा है।