महाराष्ट्र चुनावी नतीजों को लेकर इंडिया गठबंधन ने ऐलान कर दिया है कि वो शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करने जा रहे हैं। उस याचिका में कथित चुनावी धांधली के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। असल में इस समय दिल्ली में इंडिया गठबंधन की एक अहम मीटिंग चल रही है, उसी में फैसला लिया गया है कि पूरा विपक्षी गठबंधन ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाला है।

चुनावी नतीजों को लेकर विवाद

इस बारे में शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। उन्हीं गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार तक हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। इस बारे में और विस्तार से बताते हुए शरद गुट के नेता प्रशांत जगताप ने बोला कि आज की मीटिंग मं फैसला हुआ है कि इंडिया गठबंधन के रूप में हम सभी सुप्रीम कोर्ट जाने वाले हैं, हम महाराष्ट्र चुनाव में हुई धांधली को उजागर करेंगे, बताएंगे आखिर कैसे बीजेपी गठबंधन को जिताया गया। हमे पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला सुनाएगा।

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे

अब जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में महायुति ने इतिहास रचते हुए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की, ऐसा जनादेश हासिल किया जो किसी को पहले नहीं मिला। वहां भी बीजेपी ने अपने दम पर अकेले 132 सीटें जीत लीं, उसका विनिंग स्ट्राइक रेट 90 फीसदी के आसपास रहा। महायुति के बाकी सहयोगी दलों का प्रदर्शन भी उस चुनाव में बेहतरीन रहा। दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी साथ मिलकर भी 50 का आंकड़ा नहीं छू पाए।

धांधली पर चुनाव आयोग क्या बोला?

वैसे इस बीच चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र के जनादेश में कोई धांधली नहीं हुई है। जब 288 विधानसभा सीटों पर 1440 वोटों का पहले जारी किए गए नतीजों से मिलान किया गया तो किसी तरह की कोई धांधली सामने नहीं आई। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट के सामने किन सबूतों के आधार पर इंडिया गठबंधन अपनी दलीलें रखता है, यह देखना दिलचस्प रहेगा। इस बीच महायुति में सरकार बनाने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। किसे कौन सा मंत्रालय मिलना है, यह तय नहीं हो पाया है। और जानने के लिए यहां क्लिक करें